भागलपुरः ऑटो रिक्शा के पलटने से व्यवसायी की मौत, दो अन्य घायल

Tuesday, Aug 25, 2020-12:46 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा के पलट जाने से एक किराना व्यवसायी की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, कजरैली बाजार निवासी किराना व्यवसायी देवेन्द्र मोदी (52) भागलपुर में सामानों की खरीददारी कर सोमवार की रात ऑटो रिक्शा से वापस घर लौट रहे थे, तभी सरदारपुर गांव के समीप चालक के संतुलन खो देने से ऑटो पलट गई। इस दुर्घटना में व्यवसायी समेत तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

घायलों को कजरैली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देवेन्द्र मोदी की मौत हो गई। घटना की जानाकरी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static