Omicron के खतरे के कारण क्रिसमस-नए साल पर कारोबार ठप, महाबोधि मंदिर के पास दुकानदार मायूस
Wednesday, Dec 22, 2021-12:37 PM (IST)

गयाः बिहार के गया में महाबोधि मंदिर के पास दुकानदारों ने कहा कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के मौसम में ओमिक्रोन के खतरे के कारण उनका कारोबार ठप हो गया है।
ओमिक्रोन के खतरे के कारण, कुछ बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। बोधगया के एक स्थानीय होटल के एक कर्मचारी का कहना है कि कोरोना के इस नए संस्करण ने निश्चित रूप से छुट्टियों के मौसम में व्यवसाय को प्रभावित किया है।
वहीं दुकानदार जितेंद्र कुमार का कहना है कि बिक्री कम है क्योंकि गया में बहुत कम पर्यटक आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय पर्यटकों की संख्या भी कम है।