बकरीद पर घर जा रहे यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

Sunday, Jul 03, 2022-04:29 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां श्रीनगर से किशनगंज जा रही बस सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना मेहसी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर घटी। बताया जा रहा है कि बस पर सवार सभी लोग बकरीद के मौके पर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बस के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल आ गई। वहीं मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में बस असंतुलित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई, जिसमें लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static