बिहार के विकास पर केंद्रित है बजट, कल्याणकारी योजनाओं को मिलेगा नया आयामः डिप्टी CM
Friday, Feb 26, 2021-12:08 PM (IST)

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा में कहा कि इस बार के बजट का लक्ष्य प्रदेश के विकास की गति को तेज करना और कल्याणकारी योजनाओं को नया आयाम देना है।
तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को सदन में वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर हुई सामान्य चर्चा के जवाब में कहा कि सरकार ने प्रदेश के विकास को गति तथा महिलाओं की स्थिति में और सुधार के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को नया आयाम देने के लिए राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर थी और सरकारी अस्पताल के बेड पर पशु सोया करते थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2015 में सात निश्चय के तहत योजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं का उद्देश्य उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को मदद और उनका कौशल विकास करना रहा ताकि उन्हें रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सात निश्चय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद अब अगले पांच साल के लिए इसके पार्ट दो को शुरू किया गया है।