रिश्ते हुए तार-तार,  साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट; वजह जान कर रह जाएंगे दंग

Friday, Mar 28, 2025-04:12 PM (IST)

Nawada Crime News: बिहार के नवादा में बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक साले ने अपने जीजे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जमीन के लिए साले ने की अपने जीजा की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के पवई गांव की है। मृतक की पहचान सरयुग चौधरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध मे मृतक शख्स के पुत्र ने बताया कि उसका मामा उनकी जमीन पर जबरदस्ती अपना हक जमाने का प्रयास कर रहा था। वहीं जब पिता को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मामा का विरोध किया। मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामा ने पिता को बुरी तरह से पीट दिया। जिसके बाद पिता बुरी तरह से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया।  

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static