साले ने 5 लाख की सुपारी देकर करवाई थी जीजा की हत्या, भाई-बहन ने मिलकर रची ये खौफनाक साजिश; ऐसे हुआ खुलासा

Friday, Mar 28, 2025-05:13 PM (IST)

Lakhisarai Crime News: बिहार के लखीसराय जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक ने अपने ही जीजा की सुपारी किलर के माध्यम से हत्या (Brother in law murdered through contract killer) करवा दी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस साजिश में मृतक की पत्नी भी शामिल थी। पुलिस ने दो महीने बाद इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 21 जनवरी को किऊल स्टेशन के पास गया-हावड़ा ट्रेन में हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दो महीने बाद इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का साला निकला, जिसने अपने जीजी की सुपारी किलर के माध्यम से हत्या करवाई थी। वारदात को प्रापर्टी के लालच में दिया गया था। किउल रेल थाना में पदस्थापित पदाधिकारी एजाज हाफिज मानी ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि धरेंद्र अपने गांव में कीमती जमीन को बेच रहा था, जो उसकी पत्नी को नागवार गुजर रहा था। इसी के चलते मृतक की पत्नी के कहने पर उसके भाई चंदन कुमार ने शूटर को 5 लाख की सुपारी दे दी और धर्मेंद्र साह की हत्या करवा दी।

मृतक की पत्नी की तलाश जारी

वहीं, पुलिस ने दो महीने के बाद मामले का खुलासा कर लिया है और आरोपी साले को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस मृतक की पत्नी की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static