बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए मां-बाप से मांग रही थी डेढ़ लाख का iPhone, नहीं मिलने पर युवती ने कर दिया खौफनाक कांड

Tuesday, Mar 25, 2025-11:11 AM (IST)

Bihar News: देशभर के युवाओं में iPhone का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। युवाओं के सिर पर iPhone खरीदने का भूत इस कदर सवार है कि वह इसके लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण बिहार के मुंगेर (Munger News) में देखने को मिला है, जहां एक युवती पिछले तीन महीने से आईफोन की डिमांड कर रही थी। वहीं जब मां-बाप ने उसकी डिमांड पूरी नहीं की तो उसने खौफनाक कदम उठाते हुए ब्लेड से अपने बाएं हाथ को काट दिया। 

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुंगेर के जमालपुर का है। बताया जा रहा है कि मोहनपुर खलासी मोहल्ले के रहने वाले शंभू बिंद की बेटी खुशबू कुमारी काफी समय से अपने मां-बाप से आईफोन की मांग कर रही थी, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है। मां-बाप द्वारा कई बार समझाने के बावजूद भी वह नहीं समझी और लगातार जिद्द करने लगी। इसी बीच सोमवार की दोपहर खुशबू ने फिर अपनी मां से आईफोन दिलाने की बात कही। जब मां ने इनकार कर दिया तो खुशबू ने खुद को कमरे में बंद कर दिया और ब्लेड से अपने बाएं हाथों को काटना शुरू कर दिया। उसने अपने हाथ पर कई कट लगाए। 

मां बोली- 'हम गरीब आदमी हैं 
वहीं जब मां ने देखा तो आनन-फानने में बेटी को जमालपुर के सरकारी अस्पताल ले गई, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती खुशबू का इलाज जारी है। घायल खुशबू ने बताया, 'मैंने छह महीने पहले बरियारपुर थाना इलाके के बस्ती गांव निवासी सत्यम से भाग कर शादी कर ली थी। लेकिन वह अभी पढ़ाई करता, जिसकी वजह से वह मुझे फोन नहीं दिला सकता। हम पिछले तीन महीने से मां-बाप से डेढ़ लाख के फोन की मांग कर रहे हैं। लेकिन वह कहते हैं कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है। इसलिए मैंने अपना हाथ काट लिया। इधर, खुशबू की मां सुशीला देवी कहा, 'हम गरीब आदमी हैं इतना महंगा मोबाइल कहां से दिलवा पाएंगे। मेरे पति मजदूरी करते है, जिससे मेरा घर का भरण पोषण होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static