कटिहार में भीषण सड़क हादसाः टैक्टर एवं बाइक की टक्कर में सार्जेंट मेजर और उनके साले की मौत

Monday, Feb 14, 2022-01:39 PM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां अनियंत्रित टैक्टर और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें औरंगाबाद में पदस्थापित सार्जेंट मेजर एवं उनके साले शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कबीर मठ के पास की है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से किशनगंज से कटिहार होते हुए वापस भागलपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बेलगाम टैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से हो गए।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मुंगेर निवासी एवं औरंगाबाद में पदस्थापित सार्जेंट मेजर संजय कुमार शर्मा और उनके साले मनीष शर्मा के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static