Bihar News: दूध पीकर सोए मासूम भाई-बहन, फिर नींद से नहीं उठे; सदमे में पूरा परिवार
Wednesday, Mar 12, 2025-12:59 PM (IST)

Bihar News: बिहार के सीवान से एक बेहद ही चौंका देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां संदिग्ध हालत में दो मासूम भाई बहन की मौत हो गई।
पहले बहन की हुई मौत व दूसरे दिन भाई ने तोड़ा दम
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चों की पहचान अंकुर कुमार गांगुली के 5 वर्षीय पुत्र अर्पण गांगुली और 3 वर्षीय पुत्री श्रेया गांगुली के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सोमवार को तीन वर्षीय श्रेया कुमारी को सोने से पहले बाजार से लाकर पैकेट वाला दूध पिलाया। उसके बाद जब बहुत समय होने पर नहीं उठी तो तो मां बच्ची को जगाने गई। वहीं जब बच्ची के शरीर में कोई हरकत नही हुई तो मां घबरा गई और चिल्लाने लगी। इसके बाद परिवार वाले बच्ची को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर उसके बाद अगले दिन मंगलवार को वहीं दूध मां ने अपने 5 वर्षीय पुत्र अर्पण को पिलाया। वह भी दूध पीने के बाद सो गया और फिर नींद से जागा ही नहीं। इसके बाद परिजनों ने उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस तरह बच्चों की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दूध को जब्त कर लिया है। पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मासूम बच्चों के शव को पोस्टमार्टम में लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।