अररिया में करोड़ों की लागत से बना पुल बकरा नदी में समाया, उद्घाटन से पहले हुआ ध्वस्त
Tuesday, Jun 18, 2024-04:56 PM (IST)

अररियाः बिहार में एक बार फिर उद्घाटन से पहले करोड़ों की लागत से बना पुल नदी में समा गया। दरअसल, अररिया जिले में बकरा नदी पर बना ब्रिज उद्घाटन से पहले ध्वस्त हो गया। इसके बाद से एक बार फिर विकास की गुणवत्ता पर सवाल उठने लाजमी हैं।
जानकारी के अनुसार, अररिया के सिखटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल अपने निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया । पुल के निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने काफी मेहनत की थी। इतना ही नहीं यह पुल तब बना जब पहली बार नदी का किनारा बाढ़ के कारण दूर हो गया। इसके बाद 12 करोड़ की लागत से नदी को किनारे तक जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआ, जो अचानक ध्वस्त हो गया।
वहीं हाल ही में सुपौल में बड़ा हादसा हुआ था, जब कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिर गया था। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कई अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई थी। बता दें कि बिहार में निर्माणाधीन पुल से जुड़ा हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।