Bridal Mehndi Designs: इस वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये 5 यूनिक मेहंदी डिजाइन, हर कोई पूछेगा - कहां से लगवाई?
Saturday, May 10, 2025-07:19 AM (IST)

Bridal Mehndi Designs: बिहार में शादी-ब्याह का माहौल आते ही महिलाओं और लड़कियों के बीच मेहंदी लगाने का जोश चरम पर होता है। मेहंदी न सिर्फ सजावट का हिस्सा होती है बल्कि यह भारतीय परंपरा में सौभाग्य और प्रेम का भी प्रतीक मानी जाती है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच खूबसूरत और यूनिक मेहंदी डिजाइन्स जो आपके फ्रंट और बैक दोनों हाथों को बेहद आकर्षक बनाएंगे।
1. क्लासिक फ्लोरल आर्ट
यह पारंपरिक डिजाइन हर मौसम में लोगों की पहली पसंद बना रहता है। बड़े-बड़े फूलों के साथ पत्तियों और जालीदार मोटिफ्स का मिश्रण इसे और खास बनाता है। हथेली पर आकर्षक मंडला और उंगलियों पर नाजुक बेल-बूटे इसे एलिगेंट लुक देते हैं।
2. अरेबिक एक्सप्रेशन
अरेबिक मेहंदी का बोल्ड और मॉडर्न अंदाज हर किसी का ध्यान खींच लेता है। इसमें लहरदार रेखाएं, ज्योमेट्रिकल पैटर्न और गाढ़े स्ट्रोक्स का बेहतरीन उपयोग होता है। कलाई पर ब्रैसलेट लुक देने के लिए मोटी रेखाएं बेहद कारगर रहती हैं।
3. इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ थोड़ा मॉडर्न स्टाइल चाहती हैं, तो इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन परफेक्ट रहेगा। इस डिजाइन में हार्ट शेप, डायमंड मोटिफ्स और मिनिमल कर्ल्स का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है। फ्रंट में हल्के डॉट्स और बैक में डिटेल्ड मांडला इसे खास बना देते हैं।
4. शाही मोर डिजाइन
मोर की आकृति मेहंदी डिजाइनों में शान और सुंदरता का प्रतीक मानी जाती है। फ्रंट हाथ पर मोर की खूबसूरत पूंछ और बैक हाथ पर उसके चेहरे की डिटेलिंग ब्राइडल लुक के लिए बेहद शानदार विकल्प है। पंखों में गहराई देकर इसे रिच फील दिया जा सकता है।
5. शैडो और 3D इफेक्ट
अगर आप कुछ हटकर और मॉडर्न चाहती हैं तो शैडो इफेक्ट मेहंदी ज़रूर ट्राई करें। इसमें हल्के और गहरे शेड्स के मेल से थ्री-डी लुक तैयार होता है। कुछ पैटर्न्स को हल्का और कुछ को गाढ़ा रखकर आकर्षक कंट्रास्ट तैयार किया जा सकता है।