औरंगाबाद के एक सेंटर में दोबारा परीक्षा करवाएगा BPSC, उपद्रवी छात्रों के कारण हुई थी बाधित

1/12/2021 3:39:41 PM

 

औरंगाबादः बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) ने 27 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के एक सेंटर में परीक्षा दोबारा से होगी। साथ ही जल्द ही नई परीक्षा तिथि भी जारी कर दी जाएगी।

बीपीएससी के सचिव केशव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर औरंगाबाद के बीएल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल रामपुर टोला धनहरा की परीक्षा दोबारा होगी। 27 दिसंबर को कुछ उपद्रवी छात्रों ने भ्रम की स्थिति पैदा कर परीक्षा बाधित कर दी थी। इसके कारण उस केंद्र पर परीक्षा नहीं हो सकी थी।

वहीं मामले में जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद भी आयोग अपने स्तर से 2 वरीय उप सचिव को औरंगाबाद भेजी थी। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने जांच में यह पाया है कि कुछ छात्रों के द्वारा भ्रम की स्थिति फैलाकर परीक्षा बाधित करने का प्रयास किया गया। डीएम भी केंद्र पर जाकर समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी परीक्षा नहीं हो सकी। उपद्रवियों पर एफआईआर करवाने का भी निर्णय लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static