BPSC Protest:पटना की सड़कों पर फिर उतरे BPSC छात्र, खान सर बोले- जब तक री एग्जाम नहीं होगा हम आंदोलन करते रहेंगे

Monday, Feb 17, 2025-03:09 PM (IST)

70th BPSC Re-Exam: एक बार फिर 70 वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने की माँग को लेकर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं। वहीं देश के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और रहमान सर ( Khan Sir And Rehman Sir) भी छात्रों को समर्थन देने के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल पहुँच गए है। 

PunjabKesari

बता दें कि खान सर और रहमान सर लगातार री एग्जाम की माँग पर अड़े है। साथ ही खान सर(Khan Sir)का कहना है कि रीएग्जाम होकर रहेगा। वहीं जब तक री एग्जाम नहीं होगा हम आंदोलन करते रहेंगे। हमारे सामने आयोग को झुकना पड़ेगा। खान सर ने एकबार फिर नवादा और गया ट्रेजरी में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी। वहीं बापू परीक्षा सभागार वाली रद्द हुई परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया गया था। इधर परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित हो चुका है। परीक्षा में कुल 3 लाख 29 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 21581 अभ्यर्थी पास हुए थे। इस परीक्षा में 1409 अभ्यर्थियों ने शून्य या नकारात्मक अंक प्राप्त किए, जबकि केवल एक अभ्यर्थी 150 में से अधिकतम 120 अंक प्राप्त कर सका था। कुल 1181 अभ्यर्थियों ने 100 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 6344 अभ्यर्थियों ने 90 से 100 अंक प्राप्त किए। परीक्षार्थियों की मांग है कि सारे सेंटर की परीक्षा फिर से ली जाए। वहीं इस मामले में पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, हालांकि अभी तक अंतिम फैसला नहीं आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static