BPSC ने कहा- 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप बेबुनियाद और भ्रामक; अभ्यर्थियों को दी ये सलाह

Wednesday, Feb 19, 2025-01:18 PM (IST)

BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (PT) में किसी भी प्रकार की अनियमितता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। आयोग ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा में गड़बड़ी के सभी आरोप बेबुनियाद और भ्रामक हैं। 

बीपीएससी कहा कि कुछ कथित कोचिंग संचालकों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिए गए साक्षात्कार में प्रचार किया जा रहा है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान प्रश्न-पत्र बदले गए, खासतौर पर खगड़िया और भागलपुर में। इसके अलावा, नवादा और गया जिले के कोषागार से प्रश्न-पत्र चोरी और गायब होने का भी दावा किया जा रहा है।

बीपीएससी ने कहा कि वह इन प्रचारित खबरों का पूर्णत: खंडन करता है। ऐसे तत्वों द्वारा इस तरह की आधारहीन एवं भ्रामक खबरें प्रारंभ से ही लगातार फैलाई जा रही हैं, ताकि अभ्यर्थियों के बीच भ्रम की स्थिति बनी रहे। आयोग ने सभी अभ्यर्थी, छात्र एवं युवा को इन भ्रामक, तथ्यहीन एवं दुष्प्रचारित खबरों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त करने के लिए केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का अनुसरण करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static