Bihar Crime: बिहार के जिले में मची सनसनी, एक ही दुपट्टे से लटके मिले युवक-युवती के शव, हत्या की आशंका

Saturday, Nov 08, 2025-12:01 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब शनिवार सुबह लोगों ने एक पेड़ से प्रेमी जोड़े के शव लटके हुए देखे। दोनों की लाशें एक ही दुपट्टे के सहारे झूलती हुई पाई गईं। दरअसल, मामला जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी गांव के पास का है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

शव मिलने से फैली सनसनी 

बताया जा रहा है कि सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने माहेश्वरी मिडिल स्कूल से आगे सड़क किनारे यह भयावह दृश्य देखा। कुछ ही देर में आसपास के गांवों से भीड़ जमा हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दलसिंहसराय के DSP विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से की जा रही है। फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

हत्या कर पेड़ से लटकाने की आशंका 

मृत युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है, आशंका जताई जा रही है कि दोनों किसी अन्य इलाके के रहने वाले हो सकते हैं। वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया कुशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि शवों की स्थिति देखकर यह लगता है कि दोनों की हत्या कर उन्हें पेड़ से लटकाया गया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की के पैर में दूसरे रंग का दुपट्टा बंधा हुआ था, जिससे शक और गहरा गया है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static