सहरसा पहुंचे बाराबंकी हादसे में मारे गए 2 युवकों के शव, तस्वीरों में देखें गमगीन माहौल

Friday, Jul 30, 2021-01:32 PM (IST)

 

सहरसाः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी हादसे में बिहार के 12 लोगों ने जान गंवाई। इस हादसे में मारे गए 2 युवकों के शव जब घर पहुंचे तो सहरसा जिले का माहौल गमगीन हो गया। इतना ही नहीं परिजनों की चीख-पुकार सुन गांव वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
PunjabKesari
मृतक अखिलेश मुखिया के पिता सुकल मुखिया ने बताया कि बुधवार को उन्हें जानकारी मिली कि उनके बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। उसके 3 छोटे बच्चे हैं। अब इनका पालन पोषण कैसे होगा? बेटे की मौत से परिवार और मासूम बच्चों के सामने जीवनयापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं मौके पर पहुंची लोजपा नेत्री सरिता पासवान ने बताया कि रोजगार के अभाव में यहां के युवक अन्य प्रांत में कमाने जाते हैं। अगर रोजगार यहीं मिल जाए तो बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
PunjabKesari
बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मुजफ्फरपुर से लाश प्राप्त कर विराटपुर पंचायत स्थित जलसीमा गांव में परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों को समुचित मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static