लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर रोहतास में रक्तदान शिविर का आयोजन, दर्जनों रक्तवीरों ने किया रक्तदान
Monday, Sep 09, 2024-06:01 PM (IST)
रोहतास: पंजाब केसरी के संस्थापक स्वर्गीय लाला जगत नारायण जी की 43वें पुण्यतिथि पर रोहतास जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सा एवं शिक्षण संस्थान नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में दर्जनों रक्तवीरों ने अपने-अपने रक्त का दान किया।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन अभिनव कला संगम के निदेशक संजय सिंह बालाजी एवं नारायण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उसके बाद पंजाब केसरी समूह के संस्थापक शहीद लाला जगत नारायण जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। वहीं अभिनव कला संगम द्वारा प्रचार- प्रसार के माध्यम से दर्जनों रक्तवीरो ने अपना-अपना रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। इस दौरान संस्था के निदेशक संजय सिंह द्वारा ने कहा कि स्वर्गीय लाला जगत नारायण जी के 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है, ऐसे में बहुत सौभाग्यशाली हैं। हम इस अवसर पर इस तरह का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
वहीं अभिनव कला संगम की ओर से मिथिलेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, विजय कुमार नाग, संजय कुमार अग्रवाल , मनीष प्रसाद, मिश्रा सहित समाज की ओर से दर्जनों लोगों ने अपना रक्तदान किया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शामिल नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से भूपेंद्र नारायण सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार पाराशर,संस्था की ओर से निर्देशक संजय सिंह बाला, सचिव नंदन कुमार, रविकेश उपाध्याय (पत्रकार), संतोष सिंह (पत्रकार), मुन्ना सिंह, विजय चौरसिया, कीर्तन श्रीवास्तव , विनोद गुप्त , संतोष सिंह, मोहम्मद शादाब सिद्दीकी, उमेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनिकेत कुमार उर्फ मनीष, संजय कुमार अग्रवाल, मनीष प्रसाद बृजेश मिश्रा सहित कई रक्तवीरों ने अपना-अपना रक्तदान किया।