मुजफ्फरपुर में विस्फोटः यूट्यूब देखकर बम बनाने की कोशिश में हुआ ब्लास्ट, 5 बच्चे घायल

Thursday, Aug 08, 2024-10:33 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बच्चों द्वारा यूट्यूब देखकर बम बनाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान जोर से धमाका हुआ, जिसमें 5 बच्चे जख्मी हो गए।

बम बनाने की कोशिश के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर में गायघाट थाना क्षेत्र के मुन्नी बंगरा कल्याण गांव की है, जहां यूट्यूब देखकर कुछ बच्चे बम बनाना सीख रहे थे। बच्चे एक टॉर्च में माचिस की तिल्ली और पटाखे के बारूद को निकालकर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी ब्लास्ट हो गया। धमाके के कारण पांच बच्चे जख्मी हो गए हैं। इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 4 बच्चे आंशिक रूप से झुलस गए हैं। इस विस्फोट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी राकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा बम को बनाने की कोशिश के दौरान हादसा हुआ है। इसके अतिरिक्त सभी घायल बच्चों का गायघाट पीएससी में इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static