चौहरमल जयंती में चिराग का हुआ स्वागत तो पशुपति पारस को दिखाए काले झंडे, विरोध में लगे नारे

Sunday, Apr 17, 2022-12:10 PM (IST)

पटनाः चौहरमल जयंती के दौरान जहां एक तरफ लोजपा नेता चिराग पासवान का जबरदस्त स्वागत किया गया, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को काले झंडे दिखाए गए। इतना ही नहीं लोगों ने 'चिराग पासवान जिंदाबाद' और 'पशुपति पारस मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए।

दरअसल, पशुपति पासवान जाति के आराध्य देव चौहरमल की जयंती में शामिल होने पटना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चौहरमल मंदिर में जाकर पूजा की लेकिन उनके बाहर निकलते ही हंगामा शुरू हो गया। मंदिर से बाहर निकलते ही उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उन्हें काला झंडा दिखाया और उन पर पथराव भी किया, जिसके बाद उनको पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसी तरह वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

वहीं कुछ लोगों ने पशुपति पारस की गाड़ी को रोकना चाहा लेकिन उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने नारेबाजी और घेराव कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया। बता दें कि पशुपति पारस के आने से पहले जमुई सांसद चिराग पासवान भी चौहरमल मेले में पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static