पटना में लाल खून का काला कारोबार, घर में छापेमारी के दौरान डीप फ्रीजर से मिले 44 पैकेट ब्लड

Sunday, Jul 24, 2022-01:49 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): पटना पुलिस ने खून के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। दरअसल, बच्चों के गले से लॉकेट काटने वाले गिरोह के सरगना के घर पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां डीप फ्रीजर से 44 पैकेट ब्लड बरामद हुआ। इससे पता चलता है कि यहां से ब्लड बेचने का अवैध धंधा चलाया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिरों संतोष (30) और अजय द्विवेदी (53) को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के पास से पुलिस ने बच्चों के गले से काटे गए सोने के 10 लॉकेट बरामद किए। बताया जाता है कि गिरफ्तार शातिर संतोष जमुई का रहने वाला है। वह पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहा करता था। उसे कोतवाली थाना से पत्रकार नगर थाना लाया गया।

इसके बाद संतोष द्वारा बताए गए घर में पुलिस ने छानबीन की तो डीप फ्रीजर में ब्लड के कई पैकेट रखे मिले, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के लिए बुलाया गया और ब्लड के पैकेट को जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static