BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की कोरोना रिपोर्ट Positive, मां और पत्नी भी संक्रमित

Wednesday, Jul 15, 2020-12:39 PM (IST)

पटनाः बिहार भाजपा में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इसी कड़ी में अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उनकी पत्नी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

जानकारी के अनुसार, संजय जायसवाल को सर्दी खांसी व हल्का बुखार था। पिछले सप्ताह वह पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होने गए थे। वहीं पटना से लौटने के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संजय जायसवाल की मां और पत्नी के अलावा अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इससे पहले मंगलवार को भाजपा कार्यालय में नेता समेत 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद दफ्तर को सील कर दिया गया। बता दें कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18,853 तक पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static