Bihar Assembly Monsoon Session: आखरी दिन भी BJP का बवाल, टेबल पर चढ़े संजय सिंह...स्पीकर ने किया मार्शल आउट

Friday, Jul 14, 2023-05:00 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखरी दिन बीजेपी विधायकों ने कार्यवाही शुरू होने पर सदन के अंदर जमकर हंगामा किया। दरअसल, बीजेपी के विधायक सदन के अंदर गुरूवार को बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में काला गमछा दिखाकर प्रदर्शन करने लगे। इसके साथ ही भाजपा विधायक नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ सदन के अंदर ही जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान लालगंज विधायक संजय सिंह टेबल पर चढ़ गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संजय सिंह को मार्शल आउट करवाने का निर्देश जारी किया।

PunjabKesari

"यह मार्शल आउट नहीं है, मुझे चोट पहुंचाया गया"
विधानसभा से मार्शल आउट होने के बाद भाजपा विधायक संजय सिंह ने कहा कि मैं कल की घटना का विरोध कर रहा था। मैं पीठ दिखाकर ये बता रहा था कि देखिए कैसे आपकी सरकार ने हम लोगों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी चलाया। मुझे बस ये दिखाना था कि तुरंत अध्यक्ष ने मार्शल को बाहर करने का निर्देश दिया और मुझे जबरन उठाकर बाहर फेंक दिया गया। यह मार्शल आउट नहीं है। मुझे चोट पहुंचाया गया है।

PunjabKesari

भाजपा दंगा करने का काम करती हैंः भाकपा माले
वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक मुंह पर काली पट्टी और हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर विधानमंडल में हंगामा करते हुए नजर आए। इधर, बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भाकपा माले के सदस्यों ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाकपा माले के विधायकों ने भाजपा के कल के प्रदर्शन का विरोध किया। विधायकों का कहना था कि भाजपा दंगा करने का काम करती हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static