BJP विधायक ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कहा- शराब व पैसा कमाने में लगी है बिहार पुलिस

4/4/2021 5:56:11 PM

पटनाः मधुबनी हत्याकांड को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। जहां विपक्ष सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर है, वहीं सत्तापक्ष अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहा है। इसी बीच भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार पुलिस सिर्फ शराब और पैसा कमाने में लगी है। 

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि अपराधियों द्वारा नरसंहार किया जा रहा है और बिहार पुलिस शराब ढूंढने में लगी है। विधायक ने मधुबनी मामले में उच्चस्तरीय जांच के साथ-साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज पर बिहार में भी पुलिस द्वारा गुंडों को मारने के लिए छूट मिलनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू और जदयू एमएलसी संजय सिंह सहित कई नेताओं इस घटना पर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी करवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static