VIDEO- सम्राट चौधरी की मानसिक स्थिति खराब है, BJP के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं: उमेश कुशवाहा
Thursday, Dec 07, 2023-02:53 PM (IST)
पटना: तीन राज्यों के चुनावी परिमाण का असर बिहार की राजनीति में भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। एक तरफ बिहार में बीजेपी जीत की जश्न मना रही है तो वहीं जेडीयू बीजेपी पर लगातार हमलावार है। यहां तक कि जेडीयू 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई का दावा भी कर रही है। इसी कड़ी में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एक बार फिर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को आड़े हाथ लिया और जमकर हमला बोला। उमेश कुशवाहा ने कहा कि, सम्राट चौधरी पहले अपना इलाज करवाएं, फिर बीजेपी का गद्दी संभालें।