पटना में तेज रफ्तार का कहर, दीघा-एम्स एलिवेटेड पुल पर डिवाइडर से टकराई बाइक, 3 युवकों की मौके पर मौत

Wednesday, Jul 24, 2024-11:05 AM (IST)

पटनाः बिहार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राजधानी पटना से सटे दानापुर अनुमंडल अंतर्गत एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बने बैरिकेड से टकरा गई। इस घटना में मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, दीघा से एम्स जाने वाली एलिवेटेड पाटलि पुल पर एक बाइक पर तीन युवक जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बैरिकेड से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर तीनों की मौत हो गई। एक युवक का शव बेरिकेड पर लटका हुआ था। वहीं तीनों के सिर बुरी तरह से फट गए थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के इस खौफनाक दृश्य को देखकर रौंगटे खड़े हो गए।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन  शुरू कर दी। पुलिस तीनों मृत युवकों की पहचान करने की कोशिशों में जुट गई है। तीनों शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भे दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static