बिहार के 69 आईटीआई बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, युवाओं को मिलेगा अत्याधुनिक कौशल प्रशिक्षण
Monday, Sep 15, 2025-08:37 PM (IST)

पटना: बिहार में 69 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। इस परियोजना का उद्देश्य बिहार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। भवन निर्माण विभाग के लोक उपक्रम बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा राज्यभर में सात निश्चय पार्ट 2 के तहत 89 आईटीआई को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इन संस्थानों में युवाओं को आधुनिक ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, रोहतास, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किए जा रहे हैं। अब तक 33 संस्थानों को श्रम संसाधन विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है जबकि शेष 36 संस्थानों का हस्तांतरण प्रक्रिया में है।
शेष 20 संस्थानों में भवन निर्माण और संबंधित कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। इन भवनों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण कक्ष, प्रयोगशालाएं (लैब), वर्कशॉप, विद्युतीकरण और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं, जो युवाओं को आधुनिक ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई हैं।
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स से संबंधित भवनों का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। शेष कार्यों को भी तेजी से पूर्ण कर लिया जाएगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से प्रशिक्षित युवा उद्योगों में सीधे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे, जिससे बिहार का कौशल विकास क्षेत्र मजबूत बनेगा।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से प्रशिक्षित युवा उद्योगों में सीधे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे, जिससे बिहार का कौशल विकास क्षेत्र मजबूत बनेगा। सरकार का लक्ष्य है कि सभी आईटीआई में यह सुविधा शीघ्र बहाल हो जाए, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवा समान रूप से लाभान्वित हो सकें।