Weather Update: Bihar में सर्दी से पहले बारिश की दस्तक! मौसम को लेकर IMD की नई Update, जानें आने वाले दिनों का हाल
Friday, Oct 24, 2025-12:49 PM (IST)
Bihar Weather Update: बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र का असर बिहार के मौसम पर दिखने लगा है। गुरुवार को राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में दिन भर बादल के आने- जाने का सिलसिला जारी रहा, जिससे धूप नहीं निकल सकी। हवा में नमी अधिक रहने के कारण उमस का एहसास ज्यादा हुआ।
30-31 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, 26 अक्टूबर को कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 30 से 31 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं मजबूत होंगी, जिससे उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। इस दौरान जमुई, किशनगंज, अररिया, नवादा और बांका जिलों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
नवंबर में ठंड दे सकती है दस्तक
विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली इस बारिश के बाद ठंड की शुरुआत हो सकती है। यानी नवंबर के पहले सप्ताह से ही राज्य में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन शनिवार से दक्षिण- पूर्वी बिहार के इलाकों में बादल बढ़ने लगेंगे।

