Bihar Weather Update:गरज-तड़क के साथ तेज बारिश के आसार, इन जिलों में चलेगी 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा

Monday, Apr 28, 2025-07:53 AM (IST)

Bihar Weather Update: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में रविवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को तब राहत मिली जब आसमान में काले बादल छा गए और गरज-तड़क के साथ बारिश (Rain Alert Bihar) शुरू हो गई। अचानक मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

पटना में तापमान में 7 डिग्री की गिरावट

बीते 24 घंटों में पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट (Temperature Drop Patna) देखी गई। पटना का अधिकतम तापमान सात डिग्री घटकर 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, डेहरी 41.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान (Hottest Place Bihar) रहा।

बिहार में अगले तीन दिन तक बारिश और ओला गिरने का ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र से लेकर बिहार के बीच भाग और फिर उत्तरी बांग्लादेश तक एक निम्न वायुदाब क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय है। इसके साथ ही मध्य असम और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। इन मौसमी स्थितियों के चलते अगले तीन दिनों तक बिहार में गरज-तड़क, तेज हवा और ओलावृष्टि (Hailstorm Alert Bihar) की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Bihar) और बाकी प्रदेश के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert Bihar) जारी किया है।

इन जिलों में होगी तेज बारिश और वज्रपात की आशंका

पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में तेज बारिश (Heavy Rain Bihar) के साथ वज्रपात और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं (Strong Winds Bihar) चलने की संभावना है।

इन जिलों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह (Safety Advisory Bihar) दी गई है। वहीं पटना सहित अन्य जिलों में आंधी और हल्की बारिश (Thunderstorm Bihar) का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

किशनगंज में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान किशनगंज में अच्छी बारिश दर्ज की गई। ठाकुरगंज में 14.6 मिमी और किशनगंज में 5.5 मिमी वर्षा (Rainfall Report Bihar) हुई। राजधानी पटना में भी रविवार को 4.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अरवल में मात्र 0.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

अरवल को छोड़कर लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static