Bihar Weather: राज्य में मानसून सक्रिय, 9 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

7/5/2024 9:38:38 AM

पटनाः बिहार में मानसून के प्रवेश के बाद मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है। राजधानी पटना समेत कई इलाको में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। तेज बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। 

PunjabKesari

इन 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने सिवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया जिले में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ आज यानी शुक्रवार को पटना समेत अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा समेत कई इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है। 

PunjabKesari

बीते दिन गुरुवार की बात करें तो पटना सहित कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई। लेकिन बाद में दिन भर सूर्य के प्रभाव से उमस भरी गर्मी को सहन करना पड़ा। गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने सबसे अधिक बारिश नालंदा के राजगीर में 75.4 मिमी दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static