Bihar Weather Forecast Today:उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा! कोसी, गंडक और बागमती उफान पर

Tuesday, Aug 05, 2025-07:51 AM (IST)

Bihar Weather Forecast Today:बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश अब खतरे का संकेत देने लगी है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जारी मूसलधार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और नदी किनारे बसे जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक मॉनसून एक्टिव (Monsoon Active) रहने की जानकारी दी है, खासकर उत्तर बिहार (North Bihar) में।

उत्तर बिहार के जिलों में अलर्ट जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Centre) के मुताबिक, अगले सात दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासतौर पर उत्तर बिहार के इलाके जैसे पश्चिमी चंपारण (West Champaran), गोपालगंज (Gopalganj) और किशनगंज (Kishanganj) में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और Thunderstorm with lightning alert जारी किया गया है।

नदियों में बढ़ सकता है पानी

लगातार हो रही वर्षा के कारण उत्तर बिहार की प्रमुख नदियां जैसे कोसी (Kosi), गंडक (Gandak), बूढ़ी गंडक (Budhi Gandak), बागमती (Bagmati) और महानंदा (Mahananda) का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।

दक्षिण बिहार में मध्यम से भारी बारिश के आसार

दक्षिण बिहार के जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पटना (Patna) समेत कई जिलों में आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

बारिश के आंकड़े: पूर्णिया में रिकॉर्ड तोड़ वर्षा

बीते सोमवार को राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया (Purnia) में सर्वाधिक 270.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा रही। 

तापमान में गिरावट, राज्यभर में राहत का एहसास

बारिश के चलते राज्य में तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को भागलपुर (Bhagalpur) का अधिकतम तापमान 32.3°C रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक था। वहीं पटना (Patna) का तापमान 28.6°C और सीवान (Siwan) के जीरादेई (Jiradei) में सबसे कम 27.3°C रहा। पूरे राज्य का औसत तापमान 30°C के आसपास रहा।
आज उत्तर बिहार के कई जिलों में Temperature Drop in Bihar का असर देखने को मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static