Bihar Weather Forecast: बिहार में कल से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, फिर आयेगा ठंड का दौर!
Wednesday, Feb 12, 2025-04:06 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_04_276947780biharweatherforecast.jp.jpg)
Bihar Weather Forecast: बिहार के मौसम (Bihar Weather) में बदलाव का दौर आने वाला है, हालांकि बदलाव (Mausam Update) से पहले एक और बार ठंड का मौसम आने की उम्मीद है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (Bihar Mausam) के वैज्ञानिकों ने 13 फरवरी को राज्य के उत्तरी क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जो मौसम के पैटर्न में एक क्षणिक चरण का संकेत देता है। यह पूर्वानुमान वर्तमान (Bihar Weather Update) परिस्थितियों के अनुरूप है, जहां सुबह और शाम को हवा में ठंडक बनी रहती है, जिसके कारण ठंडी पश्चिमी हवाओं के कारण गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता होती है। हालांकि, दिन में तेज धूप की मौजूदगी यह सुनिश्चित करती है कि वातावरण साफ रहे। मौासम विभाग (Kal Ka Mausam ) का अनुमान है कि अगले दो दिन तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग (Bihar me Kal Ka Mausam) ने अगले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की उम्मीद जताई है। इसके बाद, अगले 48 घंटों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और अधिक गिरावट की उम्मीद है, जिससे फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Forecast) के अनुसार असम के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। साथ ही पूर्वोत्तर में जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही है। जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार में खासतौर पर तराई वाले जिलों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। साथ ही इसकी वजह पछुआ हवाओं की रफ्तार भी तेज रहेगी।