आज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा
Thursday, Sep 02, 2021-09:57 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
विजय कुमार सिन्हा बुधवार को अपराह्न तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली प्रस्थान कर गए। वह गुरुवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रधानमंत्री आवास में भेंट का कार्यक्रम तय है।
विधानसभा अध्यक्ष गुरुवार को ही शाम छह बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे। सिन्हा इन मुलाकातों के दौरान बिहार विधान सभा भवन शताब्दी समारोह एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करेंगे।