Bihar Top 10 News: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू- तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल तो शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला HAM का साथ

Tuesday, Jul 04, 2023-06:24 AM (IST)

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। इस आरोप पत्र में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लगातार नियुक्ति नियमावली का विरोध कर रहे हैं। वहीं अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का साथ भी शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला है। सोमवार को पटना के गर्दनीबाग में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे।

Land for Job scam: CBI ने दिल्ली की कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, लालू-तेजस्वी सहित कई अन्य लोगों के नाम शामिल
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। इस आरोप पत्र में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं।

शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला HAM का साथ, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संतोष सुमन
बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लगातार नियुक्ति नियमावली का विरोध कर रहे हैं। वहीं अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का साथ भी शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला है। सोमवार को पटना के गर्दनीबाग में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे।

सीवान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे से मिले चिराग पासवान, बोले- ये व्यक्तिगत मुलाकात
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज यानि सोमवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार वालों से मिलने सिवान स्थित उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उनके पुत्र ओसामा शहाब से मुलाकात की।

NCP में बगावत पर बोले लालू यादव- शरद पवार देश के मजबूत नेता, 2024 में हम BJP सफाया करके रहेंगे
महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक घटना के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है। भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि बिहार में भी ऐसा हालात बन सकते हैं। इसी बीच राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं होगा।

शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति हटाने का कांग्रेस ने किया समर्थन, कहा- सरकार के इस फैसले में कुछ भी गलत नहीं
बिहार प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में स्कूलों में शिक्षकों की नई भर्ती के लिए अधिवास नीति को वापस लेने के बिहार सरकार के फैसले का समर्थन किया है।

'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश, 95 लोगों की सुनीं समस्याएं
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए।

CM ने ADG को किया फोन, कहा- सुनाई कम पड़ता है क्या? भागे-भागे जनता दरबार पहुंचे जितेंद्र गंगवार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान एक महिला जमीन के मामले में केस दर्ज नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंची थी।

श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को सभी जरूरी सुविधाएं देगा पर्यटन विभाग, आवासन के लिए 800 बेड के टेंट सिटी की सुविधा
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करेगा। सचिव अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं व कांवरियों को आवासन, शौचालय, पेयजल, कांवर स्टैंड, फूड कियोस्क आदि के साथ मनोरंजन तक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है।

जमुई में सोने के भंडार की मौजूदगी का पता लगाने के लिए विस्तृत अन्वेषण करेगी बिहार सरकार
 बिहार में नौ खनिज ब्लॉक की नीलामी की अनुमति देने के फैसले के कुछ दिनों बाद, राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) से जमुई जिले के सोनो क्षेत्र में सोने के भंडार की मौजूदगी का पता लगाने के लिए विस्तृत अन्वेषण करने को कहा है।

जदयू ने NCP में फूट के लिए BJP को ठहराया जिम्मेवार, कहा- उन्हें जनता की ताकत पर नहीं, जोड़-तोड़ में है भरोसा
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में फूट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि वह जनता की ताकत पर नहीं बल्कि जोड़-तोड़ में विश्वास करती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static