Bihar Top 10 News: राजगीर मलमास मेला 2023 के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए CM तो लालू ने PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान

Tuesday, Aug 29, 2023-06:27 PM (IST)

Bihar Top 10 News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर मलमास मेला 2023 के विधिवत समापन सह सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। राजगीर ब्रह्मकुंड के समीप आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजगीर मलमास मेला के भव्य एवं सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, जीविका दीदियों, राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति से जुड़े लोगों एवं अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं, राजद सुप्रीम लालू यादव ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा- मुंबई में नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

राजगीर मलमास मेला 2023 के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर मलमास मेला 2023 के विधिवत समापन सह सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। राजगीर ब्रह्मकुंड के समीप आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजगीर मलमास मेला के भव्य एवं सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, जीविका दीदियों, राजगीर तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति से जुड़े लोगों एवं अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। 

जातिगत गणना मामले में दाखिल हलफनामे पर बोले चौधरी- जातीय गणना को रोकने के लिए केंद्र अपना रही ये रणनीति
केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जातीय जनगणना को लेकर दिए गए हलफनामे पर बिहार की राजनीति सियासत गरमा गई है। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि बिहार में जातीय गणना हो।

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले लालू का विवादास्पद बयान
मुंबई में होने वाली  I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी मंगलवार को पटना से रवाना हो गए हैं। वहीं, मुंबई रवाना होने से पहले लालू यादव ने कहा कि हम लोग मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी( गले) पर चढ़ने जा रहे हैं।

Lakhisarai News: किऊल नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत
बिहार के लखीसराय जिले से दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां पर नदी में डूबने से मंगलवार को तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों ही नहाने के लिए नदी में गए हुए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया हैं।

बिहार कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले किया बड़ा खुलासा
एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी एकता की तीसरी बैठक होनी है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि यह काफी महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक से पहले बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इंडिया गठबंधन के बैठक में बहुत कुछ तय होना है।

"PMO के निर्देश पर जाति सर्वेक्षण को रोकने का किया जा रहा प्रयास"
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार को केंद्र पर बिहार में जाति सर्वेक्षण को रोकने का प्रयास करने और समाज के एक बड़े वर्ग को उसके अधिकारों से ‘वंचित' करने का आरोप लगाया।

CM नीतीश ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के नए भवन का किया उद्घाटन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे। 

BJP सांसद संजय जायसवाल का अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध
बिहार के मोतिहारी जिले के बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव में लोगों ने बेतिया सांसद व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को काला झंडा दिखाकर विरोध किया।

INDIA गठबंधन की बैठक से पहले RJD विधायक का बड़ा बयान
मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बैठक में गठबंधन का संयोजन बनाए जाए को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उन्हें कुछ नहीं बनना है। वहीं इसी बीच राजद विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। 

पशुपति पारस ने PM की तारीफ के बांधे पुल
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्टेटस का नेता पूरे देश में कोई नहीं है। देश ही नहीं विदेशों में भी प्रधानमंत्री का लोग सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष बौना साबित हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static