Bihar Top 10 News: बीजेपी ने हरि सहनी को बनाया बिहार विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष तो बेतिया में नदी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत
Sunday, Aug 20, 2023-06:15 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार बीजेपी ने एमएलसी हरि सहनी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। भाजपा ने रविवार को इसकी घोषणा की है। सम्राट चौधरी की जगह हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वही, बेतिया जिले में नदी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां बकरी चराने गई हुई थी। उसी दौरान ये हादसा हुआ। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
हरि सहनी को बनाया गया बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष
बिहार बीजेपी ने एमएलसी हरि सहनी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। सम्राट चौधरी की जगह हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। भाजपा ने रविवार को इसकी घोषणा की है।
बिहार में मनमाने विभागीय आदेश से शिक्षा क्षेत्र में अराजकता की स्थिति: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षा विभाग के मनमाने फैसलों के कारण प्राथमिक स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक अराजकता-अनिश्चितता की स्थिति है।
नदी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत
बिहार के बेतिया जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर नदी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां बकरी चराने गई हुई थी। उसी दौरान ये हादसा हुआ।
...जब से महागठबंधन की सरकार बनी है लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ता ही जा रहा: प्रशांत किशोर
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पिछले छह महीने में जो लोगों के अंदर डर था इस महागठबंधन की सरकार को लेकर वो कहीं न कहीं चरितार्थ और बदत्तर होता दिख रहा है।
मकान की दीवार ढहने से 2 बच्चियों की दबकर मौत
बिहार के गया जिले में दीवार गिरने से 2 बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि 5 बच्चियां मिट्टी की दीवार के पास खेल रही थी तभी ये हादसा हुआ। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिहार में बढ़ते अपराध पर राजनीति तेज
बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे रोजाना नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। राज्य के अलग- अलग जिलों से हत्या, लूट की खबरें सुर्खियां बन रही है। इसी बीच बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने मामूली विवाद में पिता पुत्र सहित तीन लोगों को गोलियों से भून दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई है जबकि पिता पुत्र गोली लगने से घायल हो गए हैं। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष बढ़ते अपराध पर बिहार सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है।
पार्किंग विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गोलियों से भूना
बिहार में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। रोजाना बिहार के अलग-अलग जिलों से हत्या, लूट की खबरें सुर्खियां बन रही है। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है, जहां अपराधियों ने मामूली विवाद में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गोलियों से भून दिया, जिसमें एक की मौत हो गई।जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
"मेरी मर्जी से चलेगा यह कार्यालय...",बदमाशों ने सरकारी ऑफिस में घुसकर कर्मचारी से मांगी रंगदारी
बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने सरकारी कर्मचारी को कार्यालय में घुसकर रिवाल्वर दिखाकर खुलेआम रंगदारी मांगी और फिर कर्मचारी के साथ मारपीट भी। यह घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ ग्राम पंचायत भवन के सर्वे कार्यालय का है। इस पूरे मामले पर पीड़ित कर्मचारी बालमुकुंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर स्थानीय थाना शकूराबाद में आवेदन दिया गया है।
नेपाल की संगीता ने बिहार के 'गोविंद' से लगाया दिल
पाकिस्तान की सीमा हैदर की प्रेम कहानी की तरह नेपाल की एक महिला 2 बच्चों और अपने पति को छोड़कर पूर्वी चम्पारण ज़िले के रक्सौल में कार्यरत बैंककर्मी से प्यार कर बैठी। दोनों ने मंदिर में शादी भी रचाई। इस बीच पति का वहां से तबादला हो गया। जब काफी दिनों तक वह वापिस नहीं पहुंचा तो बैंक से स्थायी पता निकालकर महिला दरभंगा जिला पहुंची तो पति की सच्चाई जान कर दंग रह गई। जिसे उसने कुंवारा समझकर शादी की थी वो पति तो 2 बच्चे का पिता निकला। इसके बाद घर पर हंगामा शुरू हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को उनकी पुण्यतिथि पर विभिन्न दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। मिश्र बिहार में कांग्रेस के आखिरी मुख्यमंत्री थे। बाद में वह पी वी नरसिंह राव के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए।