Bihar Top 10 News: CM ने 2024 में BJP सरकार से ‘मुक्ति' मिलने की जताई उम्मीद तो मुजफ्फरपुर में लावारिस बच्चों के लिए रेल पुलिस पाठशाला शुरू

Thursday, Aug 17, 2023-05:47 AM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने वाले साल में केंद्र में भाजपा सरकार से "मुक्ति" मिलने की उम्मीद जताई। जद (यू) के शीर्ष नेता ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान बिना किसी नाम लिए कहा, ‘‘हम लोग अपने काम में लगे हुए हैं पर दिल्ली वाला तो केवल अपना प्रचार करता है। मीडिया पर कब्जा है… केवल अपने प्रचार में लगा रहता है, काम थोड़े ही करता है।" वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्टेशन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए एक अनूठी पहल करते हुए ‘‘रेल पुलिस पाठशाला'' शुरू की है, जहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Nitish Kumar ने 2024 में BJP सरकार से ‘मुक्ति' मिलने की जताई उम्मीद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने वाले साल में केंद्र में भाजपा सरकार से "मुक्ति" मिलने की उम्मीद जताई। जद (यू) के शीर्ष नेता ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान बिना किसी नाम लिए कहा, ‘‘हम लोग अपने काम में लगे हुए हैं पर दिल्ली वाला तो केवल अपना प्रचार करता है। मीडिया पर कब्जा है… केवल अपने प्रचार में लगा रहता है, काम थोड़े ही करता है।"

छापेमारी करने गई पुलिस पर मवेशी तस्करों ने बोला धावा, SHO की गोली मारकर हत्या
एक तरफ पूरे देश सहित बिहार में 77 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई थी। वहीं, दूसरी तरफ बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी के एसएचओ नंदकिशोर की एक केस की जांच पड़ताल के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस बात की पुष्टि समस्तीपुर जिला के एसपी विनय तिवारी ने की है।  

मुजफ्फरपुर रेलवे पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल, लावारिस बच्चों के लिए शुरू की ‘रेल पुलिस पाठशाला'
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्टेशन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए एक अनूठी पहल करते हुए ‘‘रेल पुलिस पाठशाला'' शुरू की है, जहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है।

भागलपुर में महिला समेत 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या
बिहार में भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति और एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। वहींं, पुलिस ने मौके पर से ही आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं।

बिहार में स्वतंत्रता दिवस के दिन भी मायूस रहे अतिथि शिक्षक
बिहार के बक्सर जिले में प्लस टू विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लेने के बावजूद उनको उस दिन का मानदेय नहीं मिलेगा।

'बिहार की यूरिया भेजी जा रही नेपाल'
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में यूरिया की कालाबाजारी की पोल खोलते हुए कहा कि यहां की यूरिया तस्करी करके नेपाल भेजी जाती है। इससे अवैध शराब बनाई जाती है, जिससे किसान 277 रुपए का यूरिया 1200 रुपए में खरीदने को मजबूर हैं।

बिहार युवा कांग्रेस ने 'वोट फॉर इंडिया' रथ को किया रवाना
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। बिहार युवा कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम से वोट फॉर इंडिया रथ को रवाना किया है। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद खां ने झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।

Lalu Yadav ने अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ की मरीन ड्राइव की सैर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। अब वह बिना किसी सहयोग के चल फिर रहे हैं और लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। यही वजह है कि लालू यादव अब राजकीय समारोह में भी शिरकत कर रहे हैं और साथ ही साथ पटना की गलियों पर भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पुराने सहयोगी और मित्र शिवानंद तिवारी के साथ रथ पर सवार होकर पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे। वहां का नजारा देखा और फिर मौला लाल यादव कुल्फी का स्वाद लिया।

समस्तीपुर में SHO की हत्या पर सम्राट चौधरी ने CM नीतीश से मांगा इस्तीफा
बिहार के समस्तीपुर जिले में पशु तस्करों द्वारा थानेदार की हत्या किए जाने के मामले को लेकर बिहार की सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

पैतृक गांव पहुंचा भोजपुर के जवान का पार्थिव शरीर
झारखंड में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में भोजपुर का लाल गौतम कुमार शहीद हो गया। जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के शाहपुर (रंडाडीह) गांव में पहुंचा, जहां शव के पहुंचते ही गांव में शोक की लहर पैदा हो गई है। शाहपुर विधायक राहुल तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग शहीद के घर पहुंचे। भारत माता की जय से शाहपुर गूंजा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static