VIDEO: नक्सलवाद पर Bihar STF का प्रहार, 2022 में 57 नक्सलियों को दबोचा
Saturday, Jan 07, 2023-02:14 PM (IST)
पटनाः बिहार पुलिस(Bihar Police) के अधिकारी ने राज्य के बाहर नक्सलियों की गिरफ्तारी पर जानकारी देते हुए कहा कि "2022 में, एसटीएफ(STF) ने 57 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 6 मोस्ट वांटेड नक्सली और 283 मोस्ट वांटेड(Most Wanted) अपराधी शामिल हैं।