राजगीर खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा व्याख्याताओं के लिए आयोजित एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स का समापन, 37 प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र
Saturday, May 24, 2025-06:54 PM (IST)

पटना: बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर (BSUR) एवं राज्य शैक्षिणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), पटना के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MOU) के आलोक में शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं हेतु आयोजित एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स के प्रथम बैच का शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ।
छह दिवसीय इस रिफ्रेशर कोर्स के दौरान राज्य के कुल 37 व्याख्याताओं ने भाग लिया। इस दौरान कुल 23 सत्र आयोजित किये गए, जिसमें 15 आफलाईन एवं 08 आनलाईन माध्यम से प्रशिक्षण सत्र लिये गए। देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान से संबंधित नवीनतम ज्ञान, अनुसंधान एवं नवाचारों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त), कुलसचिव रजनी कांत, भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त), परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकान्त तिवारी एवं एससीईआरटी के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब की उपस्थिति रही।
विश्वविद्यालय प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के रौशन कुमार, परामर्शी एवं अजीत कुमार, परामर्शी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया।
इस अवसर पर “शारीरिक शिक्षा का इतिहास, सिद्धांत एवं आधारभूत संरचना“ नामक पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति श्री शिशिर सिन्हा द्वारा किया गया। यह पुस्तक डॉ. रंजीता प्रियदर्शिनी, व्याख्याता, डाइट, गोपालगंज द्वारा लिखी गई है।
साथ ही, डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब द्वारा लिखित “शारीरिक शिक्षा सफलता की कूंजी“ पुस्तक की एक प्रति कुलपति महोदय को समर्पित की गई।
कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव रजनी कान्त ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।