Solar Street Light:100 करोड़ से जगमग होंगे गांव और कस्बे! सरकार सोलर स्ट्रीट लाइट पर खर्च करेगी 100 करोड़
Tuesday, Sep 09, 2025-05:59 PM (IST)

पटना:अब बिहार के गांव और कस्बे भी जगमाएंगे। जी हां, गांव की गलियां और चौराहे रोशन करने के लिए आज नीतीश कैबिनेट ने अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने ग्रामीण इलाकों जगभग बनाने के लिए “मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” के तहत 100 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि मंजूर कर ली है। योजना के तहत गांव-गांव में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे लोगों को सुरक्षित माहौल तो मिलेगा ही गांवों की तस्वीर भी सुंदर बनेगी।
रात में गांवों में बढ़ेगी हलचल
इस योजना के तहत 2025-26 के वित्तीय वर्ष में तय लक्ष्य को समय पर पूरा करने की तैयारी है। सरकार का मानना है कि रोशनी बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी। दुकानदारों और छोटे कारोबारियों को रात में भी फायदा होगा। ग्रामीण इलाकों में भी दुकानें देर तक खुलेंगी और आनंदायक महौल तैयार होगा।
बकाया भुगतान को मंजूरी
इधर, कैबिनेट की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और पंचायत कार्यालयों के बकाया बिजली बिल भुगतान की मंजूरी मिल गई है। पंचायती राज विभाग को 594.56 करोड़ की अग्रिम राशि स्वीकृत की गई है। इससे गांवों में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी योजनाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी और पंचायत भवनों में बिजली की दिक्कत दूर होगी।
सरकार का संकल्प
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि गांवों का विकास ही बिहार का असली विकास है। पेयजल, बिजली और रोशनी की सुविधा हर घर और हर मोहल्ले तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।