BIHAR: इंडो नेपाल बॉर्डर पर तस्करों ने किया SSB पर हमला, जवाबी कार्रवाई में 2 तस्कर घायल
Saturday, Sep 24, 2022-06:37 PM (IST)

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में इंडो नेपाल बार्डर पर एसएसबी और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 2 तस्कर घायल हुए हैं जबकि अन्य कुछ लोग भी घायल हैं। वहीं, एसएसबी ने सुपारी से लदा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है।
तस्करों ने एसएसबी पर बोला हमला
मामला जिले के इनरवा के खमिया गांव में पिलर संख्या 419 के पास का बताया जा रहा है। यहां डो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल से तस्कर सुपारी लेकर आ रहे थे जब इसकी सूचना एसएसबी को हुई तो मौके पर पहुंचकर एसएसबी ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा तो तस्करों ने एसएसबी से मारपीट शुरू कर दी। तस्कर ट्रैक्टर ट्राली को जबर्दस्ती नेपाल ले जाने की कोशिश करने लगे, तभी तस्करों ने एसएसबी पर हमला बोल दिया।
जवाबी कार्रवाई में एसएसबी की 47 वीं बटालियन ने फायरिंग की। फायरिंग में 1 तस्कर घायल हो गया। घायल तस्कर की पहचान खमिया गांव निवासी सरोज गद्दी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अन्य कुछ लोग भी घायल हुए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar News: BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी नागरिक व एक भारतीय तस्कर को दबोचा; नशीली दवाएं बरामद
