Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में निकली नई भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए है सुनहरी मौका, ऐसे करें Apply

Tuesday, Feb 11, 2025-02:43 PM (IST)

Bihar Sarkari Naukri 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs) का सुनहरी मौका है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने इंसेक्ट कलेक्टर (Insect Collector Bharti)  के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 है।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 53 इंसेक्ट कलेक्टर (Insect Collector) के पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2025 तक चलेगी। चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपये से लेकर 20200 रुपये तक का वेतन मिलेगा। 

चयन प्रक्रिया- 

  • लिखित परीक्षा
  • काउंसलिंग राउंड
  • डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

इन सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को इस पद पर नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए बीटीएससी इंसेक्ट कलेक्टर आवेदन फॉर्म लिंक पर जाना होगा।

बिहार इंसेक्ट कलेक्टर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रकिया- 

  • सबसे पहले आधिकारिक BTSC वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर “BTSC Insect Collector Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें। 
  • आवश्यक जानकारी भरकर अपना नाम और पासवर्ड जनरेट करें। 
  • अपनी जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से)
  • आवेदन जमा करें और अपने रिकॉर्ड के लिए प्रिंट आउट ले लें।  

यह भी पढ़ें - Bihar Sarkari Naukri: बिहार में करीब 8000 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें Apply

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static