"अपराध के पीछे यूपी-बिहार के मजदूर", गोवा CM के इस बयान पर बिहार की सियासत तेज: RJD ने दिया करारा जवाब

Wednesday, May 03, 2023-01:41 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल,  गोवा की राजधानी पणजी में लेबर डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमोद सावंत ने इस बात का दावा किया कि राज्य में करीब 90 फीसदी आपराधिक घटनाओं को बिहार, उत्तर प्रदेश तथा अन्य इलाकों के प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिया है। वहीं प्रमोद सावंत के बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है। राजद ने प्रमोद सावंत के बयान पर आपत्ति जताई है।

भाजपा को 2024 के चुनाव में मिलेगा इसका जवाबः राजद
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कि बिहार यूपी के लोग मेहनतकश होते हैं। उनके मेहनत से ही देश का विकास हो रहा है और भाजपा के लोग बिहार के लोगों को चोर कहेंगे ? भाजपा को जवाब देना होगा। 2024 के चुनाव में इसका जवाब मिलेगा। वहीं जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने प्रमोद सावंत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा एक देश एक कानून की बात करती है और उन्हीं के पार्टी के मुख्यमंत्री यह कहते है यूपी और बिहार के लोग अपराधी हैं।  उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों का अवलोकन कर लीजिए तब पता चलेगा सबसे ज्यादा प्रताड़ित बिहार और यूपी के लोग होते हैं।

भाजपा शुरू से ही बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ रहीः कांग्रेस
इधर,  प्रमोद सावंत के बयान पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि भाजपा शुरू से ही बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ रही है और शुरू से ही अलग-अलग राज्यों में हमले करवाती रही है। महाराष्ट्र को ही देख लीजिए जब वहां शिवसेना और भाजपा की सरकार थी तब वहां उत्तर भारतीय की हत्या तक हो जाती थी। भाजपा के लोग ही अपराधी हैं। बता दें कि बहरहाल इस पूरे मामले पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन प्रमोद सावंत के बयान के बाद बिहार में महागठबंधन के नेताओं को बैठे बैठाए एक नया मुद्दा मिल गया है। महागठबंधन के नेता इस मुद्दे को भुनाने से नहीं चूक रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static