दीपावली को लेकर बिहार के बाजारों में रौनक, मिट्टी के दीये से लेकर रंग-बिरंगी आतिशबाजी खरीद रहे लोग

Sunday, Oct 23, 2022-12:11 PM (IST)

पटनाः दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना समेत बिहार के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। मिट्टी के दीये से लेकर झिलमिलाती रोशनी, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों की खरीददारी लोग कर रहे हैं।

PunjabKesari

युवा और छात्रों में विशेष उत्साह
सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में देखते ही बन रही है। युवा और छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग जमकर खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। कपड़ा, बर्तन, सररफा बाजार से लेकर पटाखों के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पटाखा बाजारों में भी खरीददारी का दौर चल रहा है। बाजार में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को काफी चमक-धमक से सजाया हुआ है।

PunjabKesari

आकर्षक दीयों की जमकर खरीददारी कर रहे लोग
महिलाएं पूजा सामग्री और दीपक खरीदती नजर आ रही हैं। त्योहार होने के कारण चौराहे पर सड़कों के दोनों ओर दुकानदारों ने अस्थाई रूप से दीया, मूर्ति एवं अन्य सामग्री की दुकानें लगा ली है। अस्थाई दुकानदारों ने भी दुकानों को सही ढंग से सजाया है। लोग आकर्षक दीयों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इन दीयों को कई डिजाइनों में बनाया गया है। दीये काफी आकर्षक डिजाइनों में बने होने के कारण लोगों को पसंद आ जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static