Diwali 2024: दीपावली को लेकर बिहार के बाजारों में रौनक, मिट्टी के दीये से लेकर रंग-बिरंगी आतिशबाजी खरीद रहे लोग
Wednesday, Oct 30, 2024-12:54 PM (IST)
पटना: रोशनी के त्योहार दीपावली को लेकर राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। शहर के बाजार सज चुके हैं। मिट्टी के दीये से लेकर झिलमिलाती रोशनी, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों की खरीददारी लोग कर रहे हैं।
युवा और छात्रों में विशेष उत्साह
सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में देखते ही बन रही है। युवा और छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग जमकर खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। कपड़ा, बर्तन, सररफा बाजार से लेकर पटाखों के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पटाखा बाजारों में भी खरीददारी का दौर चल रहा है। इस बार की खूबी यह है कि चीन के पटाखों की बिक्री नहीं की जा रही है। वहीं, लोग देशी पटाखों में भी ज्यादा आवाज वाले नहीं बल्कि ज्यादा रोशनी बिखेरने वाले पटाखे खरीद रहे हैं।
चांदनी मार्केट में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही
राजधानी के इलेक्ट्रिक बाजार के रूप में जाना जाने वाला चांदनी मार्केट ग्राहकों से गुलजार है। चांदनी माकेर्ट में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी एलईडी लाइट खरीदते हुए देखे जा रहे हैं। बाजार में चाइनीज लाइट के साथ-साथ मेड इन इंडिया एलईडी लाइट्स भी उपलब्ध हैं। इन लाइटों में भी लोगों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है।