बिहार की ऐतिहासिक-धार्मिक विरासत होगी संरक्षित, पर्यटकों के आकर्षण का बनाया जाएगा केंद्रः पूर्व मंत्री प्रेम कुमार

Thursday, Jun 08, 2023-11:01 AM (IST)

औरंगाबाद: विधानसभा की बिहार विरासत विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बिहार के विरासत को संरक्षित किया जाएगा और ऐसे स्थलों का विकास कर उसे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।    

"ऐतिहासिक-धार्मिक विरासत होगी संरक्षित"
डॉ. कुमार ने बुधवार को समिति की उच्चस्तरीय बैठक के बाद बताया कि राज्य के 38 जिलों में ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों पर ध्वस्त तथा जर्जर होती विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में समिति राज्य के 38 जिलों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट विधानसभा को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि अभी प्रथम चरण में नौ जिलों का समिति दौरा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का पर्यटन के द्दष्टिकोण से विकास कर इसे आय का बड़ा स्रोत बनाया जा सकता है।

"केंद्रीय पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री को सौंपेंगे एक रिपोर्ट"
बिहार विरासत विकास समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में वह अपनी एक रिपोर्ट केंद्रीय पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री को भी सौंपेंगे। बैठक में समिति के सदस्य विधायक राजेश कुमार, ऋषि कुमार तथा पवन कुमार यादव भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static