VIDEO: बिहार की बेटी अंशु ने फिलीपींस अर्निस वर्ल्ड चैंपियनशिप में किया कमाल, गोल्ड जीत बढ़ाया देश का मान
Thursday, Aug 01, 2024-03:47 PM (IST)
पटना: फिलिपींस(Philippines) में हुए अंतरराष्ट्रीय अर्निश चैंपियनशिप(Arnish Championship) में बिहार की बेटी अंशु ने एक बार फिर से गोल्ड और ब्रोंज निशाना साधा और बेहतर प्रदर्शन किया है... इससे पहले भी अंशु ने 2022 में फिलिपींस में ही ब्रोंज पदक जीता था।