Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए CM Nitish ने किया धन्यवाद, पहली बार 64.66% मतदान
Friday, Nov 07, 2025-12:18 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। राज्य में इस बार रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। वही सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का आभार व्यक्त किया है।
मतदान अधिकार ही नहीं, दायित्व भी - CM Nitish
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय है बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का। लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है।
"दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ करें मतदान "
सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा, "बिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े। सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।"

