"मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं, RJD में लौटने से बेहतर मौत को चुनूंगा"...तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान ।। Bihar Politics

Saturday, Oct 25, 2025-10:09 AM (IST)

Bihar Politics : बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शुक्रवार को बड़ा बयन देते हुए कहा कि वह ‘‘राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में लौटने से बेहतर मौत को चुनेंगे''। कुछ महीने पहले उनके पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। 

"मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सर्वोपरि" 

तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल' (जेजेडी) बनाई है और वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। यह वही सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में पहली बार चुनाव लड़ा था। तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर भी अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘‘सत्ता उसी को मिलती है जिसे जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजद में लौटने से बेहतर मौत को चुनूंगा। मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं। मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सर्वोपरि है।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘मेरे लिए सबसे बड़ी बात जनता की सेवा करना है। मैं ईमानदारी से ऐसा करता हूं और लोग मुझसे प्यार व भरोसा करते हैं।'' 

तेजस्वी को लेकर भी दिया बयान 

महुआ क्षेत्र से अपने पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने कहा, ‘‘मैं राजनीति में आने से बहुत पहले से इस क्षेत्र से जुड़ा रहा हूं। लोग कहते हैं कि जब मैं विधायक था तब वे खुश थे क्योंकि उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाता था। अब वे कहते हैं कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।'' तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि वे मौजूदा राजद विधायक मुकेश रौशन को किसी बड़ी चुनौती के रूप में नहीं देखते। मुकेश को तेजस्वी का करीबी माना जाता है। अपने भाई तेजस्वी के साथ पुराने रिश्ते को याद करते हुए तेज प्रताप ने कहा, ‘‘वह मेरा छोटा भाई है। उस पर मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा। मैं उस पर सुदर्शन चक्र नहीं चला सकता।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static