Bihar Politics: "तेजस्वी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बन सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कभी नहीं", नित्यानंद राय का तीखा हमला
Thursday, Oct 23, 2025-06:38 PM (IST)
Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने गुरूवार को कहा कि महागठबंधन ने भले ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया हो, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी।
तेजस्वी महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तो हो सकते हैं, लेकिन...- Nityanand Rai
महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो सप्ताह पहले गुरूवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। राय ने संवाददाताओं से कहा, “तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तो हो सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कभी नहीं बन सकते, क्योंकि लोकतंत्र में मुख्यमंत्री का चयन जनता करती है और जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास पर भरोसा करती है। बिहार ने पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकारा ही नहीं, बल्कि सराहा भी है।”
नित्यानंद राय ने लगाया ये आरोप
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि अगर गलती से भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बन गई तो बिहार में “फिर से जंगलराज लौट आएगा।” उन्होंने कहा, “दिनदहाड़े हत्या, लूट, बलात्कार, जमीन-जायदाद की लूटपाट शुरू हो जाएगी और बिहार 1990 से 2005 के दौर में वापस चला जाएगा।” राय ने दावा किया कि तेजस्वी यादव कांग्रेस और अन्य दलों पर दबाव डालकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार तो बन गए हैं, लेकिन महागठबंधन के भीतर ही कई दल उन्हें स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस हकीकत को तेजस्वी यादव भी जानते हैं और उनके साथी दल भी।”
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए तो खुद पर कार्रवाई करेंगे। राय ने पलटवार करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव खुद पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें, क्योंकि भ्रष्टाचार में वह और उनका पूरा परिवार लिप्त है। चाहे चारा घोटाला हो, अलकतरा, वर्दी, दूध या नौकरी के बदले जमीन घोटाला, इन सबमें उनका परिवार शामिल रहा है।”

