"अगर बिहार को बर्बाद करने वाले लोग नायक हैं, तो खलनायक कौन है?....प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर कटाक्ष

Sunday, Oct 26, 2025-06:00 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में दो हफ़्ते से भी कम समय बचा है और राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। सुराज के संस्थापक, प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejsahwi Yadav) पर परोक्ष रूप से हमला किया और आश्चर्य जताया कि "अगर बिहार को बर्बाद करने वालों को "नायक" कहा जाता है, तो "खलनायक कौन है"? 

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, जो बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, को उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर "बिहार का नायक" कहे जाने के सवाल पर किशोर ने जवाब दिया, "अगर बिहार को बर्बाद करने वाले लोग नायक हैं, तो खलनायक कौन है? बिहार की जनता जानती है कि किन लोगों ने बिहार को इस हालत में पहुंचाया है..." उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "वे बिहार के नायक नहीं हो सकते।" विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए तीसरे विकल्प के रूप में देखी जा रही जन सुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

अपने हर वादे को पूरा करेगा हमारा गठबंधन- तेजस्वी

इस बीच, तेजस्वी यादव ने रविवार को मतदाताओं को आश्वासन दिया कि उनका गठबंधन अपने हर वादे को पूरा करेगा। उन्होंने एनडीए पर तीखा हमला करते हुए कहा कि "एनडीए में कोई भी लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने के अलावा कुछ नहीं कह रहा है।" उन्होंने एनडीए पर उसके अधूरे वादों को लेकर निशाना साधते हुए कहा, "दो करोड़ रोज़गार, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ? हम काम करने में विश्वास रखते हैं। हम लोगों को बता रहे हैं कि अगले 5 सालों में हम क्या करेंगे।" तेजस्वी ने एनडीए की चुनावी रणनीति पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय, गठबंधन व्यक्तिगत हमलों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, "एनडीए में कोई भी लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने के अलावा कुछ नहीं कह रहा है। इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेचैन है।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static